Saturday, January 24, 2026
news update
National News

किसान आंदोलन में शुभकरण सिंह की मौत मामले में पंजाब-हरियाणा सरकार को नोटिस

हरियाणा
किसान आंदोलन में खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से 21 फरवरी को बठिंडा के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में शुभकरण सिंह का परिवार सीबीआई जांच करवाना चाहता है। इसी मांग को लेकर मृतक के पिता चरनजीत सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का मुद्दा उठाया है। इस पर अदालत ने पंजाब और हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है।

गोली लगने से हुई थी मौत
शुभकरण किसान आंदोलन में शामिल होने गया था उस दौरान उसकी गोली लगने से मौत हो गई। जिस गोली से शुभकरण की मौत हुई थी, वह हरियाणा पुलिस की तरफ से चलाई गई थी। पहले यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था। फिर इस मामले की जांच करने के लिए पहले उच्च अदालत ने रिटायर जज की अगुआई में कमेटी गठित की थी। परिवार की दलील है कि इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि इस संबंधी पातड़ा थाने में केस दर्ज जरूर हुआ था। इससे पहले 7 अगस्त को इस मामले की जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के अधिकारी बी सतीश बालन ने हाईकोर्ट में अपनी सीलबंद रिपोर्ट दाखिल की थी। उस समय यह बात सामने आई थी कि शुभकरण के सिर पर शॉटगन का निशान लगता है लेकिन सरकारी वकील ने कहा था हरियाणा पुलिस द्वारा शॉटगन प्रयोग नहीं की जाती है।

error: Content is protected !!