Friday, January 23, 2026
news update
Big news

वर्ल्ड कप ही नहीं यहां भी हारा भारत : मिस यूनिवर्स में नहीं मिली INDIA को टॉप 10 में भी जगह…

इम्पैक्ट डेस्क.

19 नवंबर 2023 का दिन भारतीय को लिए काफी उदासी भरा रहा। एक ओर क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी शिकस्त दी, तो दूसरी ओर मिस यूनिवर्स 2023 के कॉम्पिटिशन में भी निराशा हाथ लगी। इस बार दुनिया के सबसे बड़े और प्रभावशाली ब्यूटी पेजेंट में से एक में श्वेता शारदा ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। हर राउंड में अपना बेस्ट देने वाली देश की कंटेस्टेंट टॉप 10 में जगह बनाने से चूक गई, जिससे ताज तक का उनका सफर फिनाले राउंड में बहुत पहले खत्म हो गया।

सेमी-फाइनल तक पहुंचीं श्वेता

सेमी-फाइनल तक पहुंचीं श्वेता

चंडीगढ़ की रहने वाली श्वेता ने ब्यूटी पेजेंट के हर राउंड में 90 देशों से आईं प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर दी। इसके दम पर वो सेमी-फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहीं। हालांकि, उनकी ये जर्नी स्विमसूट राउंड के बाद रुक गई। उन्हें टॉप 10 में जगह नहीं मिल सकी, जिस वजह से वो इवनिंग गाउन सेगमेंट में भी शरीक नहीं हुईं।

कौन बनीं विजेता?

इस बार मिस यूनिवर्स 2023 में ऐसे देश की कंटेस्टेंट विजेता बनी, जिसके बारे में ज्यादातर लोग शायद जानते भी नहीं होंगे। इस बार नामी ब्यूटी पेजेंट का ताज अपने सिर सजाने वाली शैनिस पलासियोस, निकारागुआ देश की निवासी हैं। आपने भले ही इसका नाम न सुना हो, लेकिन ये मध्य अमेरिका का सबसे बड़ा देश है।

कौन हैं शैनिस?

कौन हैं शैनिस?

शैनिस 23 साल की मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट और ऑडियो-विजुअल प्रड्यूसर हैं। पलासियोस खुद एंग्जाइटी से पीड़ित रह चुकी हैं, जिस वजह से वो अच्छे से समझती हैं कि मानसिक स्वास्थ्य कितना ज्यादा अहमियत रखता है। वो अपने टेलिविजन सेगमेंट में भी इस विषय पर एक्सपर्ट से बातचीत करती हैं।

वहीं शैनिस ने ‘अंडरस्टैंड युअर माइंड’ नाम की पहल की भी शुरुआत की है। उनका उद्देश्य इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए न्यूजरूम, कंटेंट और कमर्शियल्स प्रड्यूस करते हुए मानवता के लिए काम करना है।

कौन से देश पहुंचे थे टॉप 10 में?

मिस यूनिवर्स 2023 ब्यूटी पेजेंट के टॉप 10 में जिन देशों ने जगह बनाई, उनके नाम हैं: पुर्तो रिको, थाईलैंड, पेरु, कोलम्बिया, निकारागुआ, फिलिपिंस, एल साल्वाडोर, वेनेजुएला, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन।

error: Content is protected !!