दंतेवाड़ा के नवाचार “बैंक संगवारी तुमचो द्वार” को नीति आयोग ने सराहा…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
बुधवार की शाम दंतेवाड़ा के लिए एक और उपलब्धि हासिल हुई। हाल ही में पदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी ने अपने नवाचार से नीति आयोग का दिल जीत लिया है।
दंतेवाड़ा में पदस्थ होते ही कलेक्टर श्री सोनी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वे गरीबों और आदिवासियों के हितों से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए काम करना चाहते हैं।
दूसरे ही दिन अधिकारियों की बैठक लेकर अपना काम शुरू कर दिया।
कोरोना विपदा के इस दौर में सबसे बड़ा संकट अंतिम पंक्ति के लोगोंको राहत देने का रहा। राज्य सरकार भी यही अपनी प्राथमिकता में शामिल कर चल रही है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने नगद आर्थिक सहायता जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए “बैंक संगवारी तुमचो द्वार” योजना को मूर्त रूप प्रदान किया। इससे जरूरतमंदों को बैंक तक जाने की जरूरत नहीं है बल्कि बैंक संगवारी सीधे उनके द्वार पहुंच कर राशि दे रही है।
इसका सबसे बड़ा लाभ मनरेगा के तहत काम करने वाले दैनिक मजदूरों के साथ-साथ वनोपज व अन्य सरकारी सहायता के लिए बैंक जाने की जरूरत खत्म हो गई है।
इस योजना को लेकर हुए नवाचार का नीति आयोग ने सराहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने नीति आयोग के ट्विट को रिट्विट कर शेयर किया है।