TV serial

निया शर्मा ने दिखाई मॉम के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक, शेयर की तस्वीरें

हाल ही निया शर्मा की मॉम का बर्थडे था, और एक्ट्रेस ने उन्हें बेहद स्पेशल सरप्राइज देकर उनके दिन को खास बना दिया। निया शर्मा ने मॉम के बर्थडे के जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। मां-बेटी इस खास मौके के लिए काफी स्टाइलिश तरीके से तैयार हुईं। निया शर्मा ने तस्वीरों में दिखाया है कि उन्होंने कैसे अपनी प्यारी मॉम का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें निया की मॉम केक काटती और ट्रीट इंजॉय करती नजर आ रही हैं। निया ने यह भी दिखाया है कि उन्होंने मॉम के बर्थडे पर कितनी शानदार ट्रीट ऑर्गनाइज की और क्या कुछ था। निया ने सारा इंतजाम भाई विनय शर्मा के साथ मिलकर कियाय़

तस्वीरें शेयर कर निया ने लिखा, 'मॉम के बर्थडे पर ब्रंच का रिचुअल जो हम फॉलो करते हैं। उसी के लिए तैयार हुए। विनय शर्मा ये केक उनका (मॉम ऊषा शर्मा) का का फेवरेट है।'

निया की मॉम पर फिदा फैंस, बोले- मां कम निया की बहन ज्यादा
बर्थडे के लिए न सिर्फ निया बल्कि उनकी मॉम बेहद ग्लैमरस अंदाज में तैयार हुईं। निया पर तो उनकी मॉम ही भारी पड़ गईं। उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, उसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थीं। तस्वीरें देख फैंस भी फिदा हो गए हैं। उनका भी कहना है कि मॉम के आगे तो निया भी फीकी पड़ गईं। एक फैन ने तस्वीरों पर कमेंट किया है, 'ये तो मम्मी जैसी लगती ही नहीं।' एक और कमेंट है, 'ये तो चलती-फिरती कोकेन है।' एक और कमेंट है, 'तुम्हारी मम्मा कितनी सुंदर हैं।' एक और फैन ने लिखा, 'ओएमजी, तुम्हारी मॉम तो हॉटी हैं। मां से ज्यादा तो बहन लग रही हैं।

निया शर्मा और उनकी मां का बॉन्ड
मालूम हो कि निया शर्मा और उनकी मां ऊषा एक-दूसरे के काफी करीब हैं। दोनों मां-बेटी ही नहीं, बल्कि पक्की दोस्त भी हैं, जो हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़ी रहती हैं। साथ पार्टी करती हैं और इंजॉय करती हैं।