Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

बिहार, UP और MP समेत 17 ठिकानों पर NIA की छापेमारी… PFI से जुड़े लोगों के घर खंगाल रही…

इम्पैक्ट डेस्क.

NIA की टीम बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 17 ठिकनों पर छापेमारी कर रही है। टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों के घर को खंगाल रही है। बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में NIA की टीम PFI से जुड़े सदस्यों के खिलाफ छापेमारी करने आई है। मंगलवार सुबह-सुबह NIA टीम पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। दरभंगा में डॉक्टर सारिक रजा और मो. महबूब के घर NIA की अलग-अलग टीम पहुंची है। वहीं मोतिहारी में सज्जाद अंसारी के घर में भी NIA की एक टीम पहुंची है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंची है। सभी जगह बाहर से घर को लॉक कर दिया गया है। किसी बाहरी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। टीम घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है। सूत्रों की मानें इन सभी का तार PFI से जुड़ा है।

इरशाद की निशानदेही पर सज्जाद के घर पहुंची NIA

मोतिहारी में PFI की टीम सोमवार देर रात ही पहुंची। यहां SP से मुलाकतार के बाद सुबह चकिया और मेहसी थाना की पुलिस के साथ कुअवां गांव पहुंची। इसके बाद सज्जाद अंसारी के घर सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीम ने घर के अंदर बाहर से आने वालों की इंट्री पर रोक लगा दिया गया है। एक-एक चीज को बारिकी से खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो टीम घर से सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सज्जाद पिछले 15 महीने से दुबई में ही रहकर नौकरी करता है। दरअसल, पिछले माह NIA ने मोतिहारी से ही PFI के सदस्य इरशाद को गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ के आधार पर टीम सज्जाद अंसारी के घर पहुंची। बता दें कि फुलवारीशरीफ आंतकी मॉड्यूल का तार मोतिहारी से जुड़ने के बाद से ही NIA की टीम लगातार मोतिहारी में छापेमारी कर रही है। इस मामले में आधा दर्जन संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। 

दरभंगा में दो जगह छापेमारी करने पहुंची NIA
वहीं दरभंगा में मंगलवार सुबह ही NIA की दो अलग-अलग टीम पहुंची। पहली टीम नगर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा के घर पहुंची। टीम ने घर में बाहर से आने वालों की इंट्री पर रोक लगा दिया। घर के सदस्यों से पूछताछ की। इसके बाद डॉ. सारिक के कमरे में दस्तावेजों को खंगाल रही है। वहीं दूसरी टीम सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो. महबूब के घर पहुंची। बताया गया है कि NIA की टीम के आने की सूचना मिलते ही मो. महबूब मौके से गायब हो गया। NIA ने महबूब की मां एवं दोनों भाई से पूछताछ की। 40 वर्षीय मो. महबूब विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी शादी भी अब तक नहीं हुई है। इससे पहले एनआईए की टीम इस गांव में मो सनाउल्लाह एवं मो  मुस्तकीम के घर छापेमारी कर चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ. सारिक और महबूब का तार PFI से जुड़ा है। NIA इसी मामले को लेकर दोनों के घर पहुंची। हालांकि NIA के अधिकारी या दरभंगा पुलिस में इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया है। 

error: Content is protected !!