माओवादियों द्वारा बन्धक जवान को रिहा किये जाने की खबर……
इम्पैक्टन्यूज़.बीजापुर.
बीते 3 अप्रैल बीजापुर जिले के तर्रेम में हुए मूठबेढ के बाद कोबरा बटालियन 210 के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को आज शाम रिहा कर दिया है।
बंधक बनाए गए जवान की रिहाई के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी माओवादियों के गड़ में पहुंची थी उन्हे माओवादियों ने बैरंग लौटा दिया था सोनी सोरी ने इंपैक्ट से चर्चा में कहा कि वे बिना किसी प्रस्ताव के अथवा सरकारी दखल के अपहृत जवान के रिहाई के सकुशल रिहाई के लिए अंदरूनी इलाके में पहुंची थी।
वहां माओवादियों के प्रतिनिधि ग्रामीणों के माध्यम से संवाद करने की कोशिश की और जवान की सकुशल रिहाई को अपील की।
जिसे माओवादियों के द्वारा यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया गया की हमारे द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर सरकार दल बना कर भेजे उनसे चर्चा के बाद ही जवान को रिहा किया जाएगा।
दोपहर बाद बीजापुर लौटी सोनी सोरी ने इस बात की जानकारी दी कि बंधक जवान माओवादियों के कब्जे में हैं जिनकी सुरक्षा और मानवी आधार पर रिहाई की अपील उन्होंने माओवादियों से की है।
इसके बाद दोपहर बाद सूचना मिली कि ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को थाने में पहुंचाया जा रहा है।
इस संबंध में आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने कहा कि पॉजिटिव कोशिश चल रही है जब तक जवान सुरक्षित कैंप तक नहीं पहुंच जाता तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी हम सभी इंतजार कर रहे हैं…..