Friday, January 23, 2026
news update
CG breakingDistrict BeejapurState News

NEWS IMPACT: कमिश्नर के नाम वसूली के मामले में मंडल संयोजक सस्पेंड और अधीक्षिका को नोटिस…

कलेक्टर ने प्रभारी मंडल संयोजक को किया निलंबित
प्रभारी अधीक्षिका को कारण बताओं नोटिस जारी

बीजापुर 15 सितंबर 2024/

कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा पैसों के लेन-देन संबंध में आडियो जारी होने पर प्रभारी मंडल संयोजक श्री कैलाश चंद्र रामटेके को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में श्री कैलाश चंद्र रामटेके शिक्षक एलबी का मुख्यालय कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड उसूर में निर्धारित किया गया है।निलंबन की अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

वहीं प्रभारी अधीक्षिका जिनके बीच पैसों का लेन-देन वाला आडियो जारी हुआ था उक्त अधीक्षिका कुमारी लक्ष्मी पदम को दो दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष दस्तावेजी प्रमाण पत्र के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है। उक्त अधीक्षिका द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

क्या था मामला

सिस्टम के मायाजाल से घिरा नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला जहां करप्शन की अपनी ही परिभाषा…
error: Content is protected !!