Friday, January 23, 2026
news update
National News

नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया

Getting your Trinity Audio player ready...

अररिया : अररिया जिले के बनगामा पंचायत की वार्ड संख्या 13 में पांच महीने पहले शादी हुई नवविवाहिता सपना कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव उनके ससुराल में पंखे से लटका मिला, जिसे जल्द ही भभुआ सदर अस्पताल लाया गया।
सपना पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी मंटू महतो की पुत्री थीं और उनकी शादी सोनू कुमार से हुई थी। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि सपना का गला दबाकर हत्या की गई है। ससुराल पक्ष पर दहेज में लाखों रुपए और बाइक की मांग को लेकर दबाव डालने का भी आरोप है।
सपना के ससुराल वालों ने शुरू में कुछ नहीं कहा, लेकिन परिजन दहेज की मांग न पूरी होने के कारण हुए विवाद को हत्या की वजह मान रहे हैं। पुलिस ने मृतका के पति, सास और अन्य सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता के कारण हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!