Wednesday, March 19, 2025
news update
cricket

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को फिर धोया, साइफर्ट ने उड़ा गर्दा

नई दिल्ली
पाकिस्तान की टीम को हार पर हार मिलती जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने ट्राई वनडे सीरीज में दोनों मैचों में पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में भी पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली और अब पांच मैचों की टी20 सीरीज के दो मैच भी पाकिस्तान की टीम हार गई है। दुनेदिन में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से न्यूजीलैंड ने हरा दिया। टिम साइफर्ट ने शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया।

बारिश से बाधित ये टी20 मैच 15-15 ओवर का खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 9 विकेट खोकर 135 रन बना सकी। पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि उपकप्तान शादाब खान ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी, बेन सीयर्स, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट निकाले।

वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना था, बावजूद इसके 13.1 ओवर में टीम 5 विकेट से मुकाबला जीत गई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साइफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन बनाए। 16 गेंदों में 38 रन फिन एलेन ने बनाए। 16 गेंदों में 21 रन मिचेल हे ने बनाए। हारिस राउफ को दो विकेट मिले, जबकि एक-एक सफलता मोहम्मद अली, खुशदिल शाह और जहांनाद खान को मिली। सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार 21 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा। अगर उस मैच में पाकिस्तान को जीत नहीं मिली तो सीरीज मेजबान न्यूजीलैंड के नाम हो जाएगी।