Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

बिग बॉस सीजन 18 का नया प्रोमो रिलीज

मुंबई,

बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद से जल्द ही बिग बॉस सीजन 18 आने वाला है। बिग बॉस के 18वें सीजन को भी सलमान खान होस्ट करेंगे। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।

प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव आएगा। प्रोमो जारी होता सलमान के वॉयस ओवर के साथ जहां वो पब्लिक को शो की थीम और उसमें क्या होने वाला है इससे रूबरू करवाते हैं। वीडियो में वो कहते हैं, ' ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी, लेकिन सिर्फ आज का हाल। अब खुलेगी एक ऐसी आंख जो लिखेगी इतिहास का पल। देखेगी यह आने वाला कल। ' बिग बॉस सीजन 18, 06 अक्टूबर से रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

error: Content is protected !!