Saturday, January 24, 2026
news update
National News

आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का नया ऑपरेशन: 11 आतंकियों में से 9 स्थानीय (कश्मीर के) हैं और 2 विदेशी आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने  11 आतंकियों को टारगेट पर रखा है। इन 11 आतंकियों में से 9 स्थानीय (कश्मीर के) हैं और 2 विदेशी आतंकवादी हैं। रोपोर्ट के अनुसार इन आतंकियों में से 3 वही हैं जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं।

सुरक्षा बलों ने बीते 48 घंटों में इस ऑपरेशन के दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन अब भी जारी है और बाकी बचे आतंकियों की तलाश की जा रही है।
सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियां मिलकर इस मिशन को अंजाम दे रही हैं। इन 11 आतंकियों के नाम इस प्रकार है:

1.  आदिल रहमान सोपोर का रहने वाला है ये लश्कर का कमांडर है।
2. अहसान अहमद शेख पुलवामा का रहने वाला है, लश्कर ए तैयबा से संबंधित है।
3. हाजिर नसीर पुलावामा का रहने वाला हैं लश्कर से तार जुड़े हैं।
4. आफिर अहमद खांडे शोपियां का रहने वाला है।
5. नसीर अहमद वादी शोपियां का रहने वाला, लश्कर का आदमी।
6. जुबैर अहमद बानी, अनंतनाग
7. हारूल राशिद गनई, अनंतनाग
8. जाकिर अहमद गनई कुलगाम का रहने वाला है, लश्कर से जुड़ा।
9. आदिल हुसैन थोकर पहलाम हमले में शामिल, लश्कर से संबंधित।
10. हासिम मूसा पहलगाम हमले में शामिल, पाकिस्तान का रहने वाला।
11. अली भाई उर्फ तल्हा भाई पहलगाम हमले में शामिल पाकिस्तान का रहने वाला है।

error: Content is protected !!