Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking NewsBusiness

फिर हुआ महंगा Netflix, यूजर्स को झटका, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Netflix ने अमेरिका में अपने सभी सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसमें उनके ad-supported (विज्ञापनों वाले) प्लान की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी शामिल है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी standard ad-free प्लान में की गई है, जिसकी कीमत $2.50 बढ़ाकर $17.99 प्रति माह कर दी गई है. Ad-supported प्लान में $1 की बढ़ोतरी के बाद यह $7.99 प्रति माह हो गया है, जबकि premium प्लान की कीमत $2 बढ़कर $24.99 प्रति माह हो गई है. नई कीमतें नए ग्राहकों के लिए तुरंत लागू हो गई हैं, जबकि मौजूदा ग्राहकों के लिए यह उनकी अगली बिलिंग साइकिल से प्रभावी होगी.

Netflix ने क्यों बढ़ाई कीमतें?

Netflix ने अपनी कीमतें बढ़ाने का कारण निवेश और बेहतर कंटेंट देने की जरूरत बताया है. कंपनी ने निवेशकों को लिखे एक पत्र में कहा, 'हम अपने प्रोग्रामिंग में निवेश करना जारी रख रहे हैं और अपने सदस्यों को ज्यादा मूल्य दे रहे हैं. इसके लिए कभी-कभी हमें उनसे थोड़ी ज्यादा कीमत की उम्मीद करनी पड़ती है ताकि हम Netflix को और बेहतर बना सकें.'

सब्सक्राइबर बेस में रिकॉर्ड वृद्धि

कीमत बढ़ाने का यह निर्णय उस समय लिया गया है जब Netflix ने 2024 की चौथी तिमाही में 18.9 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने की घोषणा की. यह कंपनी के इतिहास में किसी भी तिमाही में सबसे बड़ा इजाफा है. इसके साथ ही Netflix का वैश्विक सब्सक्राइबर बेस 300 मिलियन तक पहुंच गया है. Netflix के सह-सीईओ ग्रेग पीटर्स ने कहा कि यह कीमत वृद्धि, विशेष रूप से ad-supported प्लान के लिए, सही है. उन्होंने कहा, 'हम मानते हैं कि यह शुरुआत की कीमत, कीमत बढ़ने के बाद भी, बेहतरीन एंटरटेनमेंट वैल्यू देती है. यह लोगों के लिए बेहद सुलभ एंट्री पॉइंट है.'

ad-supported प्लान की लोकप्रियता

Netflix ने पिछली बार अक्टूबर 2023 में अपनी कीमतें बदली थीं, जिसमें basic और premium प्लान्स की कीमतें बढ़ाई गई थीं, लेकिन standard और ad-supported प्लान्स की कीमतें जस की तस रखी गई थीं. कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि जिन बाजारों में विज्ञापन उपलब्ध हैं, वहां चौथी तिमाही में 55% से अधिक नए ग्राहकों ने ad-supported प्लान का विकल्प चुना.

अन्य देशों में भी बढ़ेंगी कीमतें

कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रहेगी. Netflix ने कनाडा, पुर्तगाल और अर्जेंटीना में भी अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है.

आर्थिक प्रदर्शन और भविष्य की उम्मीदें

Netflix ने 2025 के लिए अपने रेवेन्यू फोरकास्ट को $43.5 बिलियन से $44.5 बिलियन तक बढ़ा दिया है, जो पहले की तुलना में $500 मिलियन ज्यादा है. कंपनी ने 29% का ऑपरेटिंग मार्जिन प्रोजेक्ट किया है.

error: Content is protected !!