Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

न रजनीकांत न राम चरण न ही जूनियर एनटीआर, ये है सबसे अमीर साउथ इंडियन एक्टर… थलापति विजय भी है पीछे…

इम्पैक्ट डेस्क.

एक वक्त था, जब सिर्फ हिंदी सिनेमा के एक्टर्स को ही ग्लोबल लेवल पर पहचान मिलती थी और फिल्में ताबड़तोड़ कमाई करती थीं। लेकिन बीते कुछ सालों में अन्य भाषाओं के सिनेमा और एक्टर्स ने भी तेजी से आगे बढ़ने का काम किया है। अब वो भी फिल्मों के लिए मोटी रकम लेते हैं और उनकी फिल्में ग्लोबली भी धमाका करती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी सैलरी या नेटवर्थ के बारे में तो आप अक्सर पढ़ते या सुनते रहते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ इंडिया का सबसे अमीर एक्टर कौन है? अगर आप रजनीकांत, जूनियर एनटीआर, थलापति विजय या राम चरण आदि का नाम सोच रहे हैं तो आप गलत हैं।

कौन है सबसे अमीर एक्टर
सियासत.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान इंडिया के सबसे अमीर एक्टर हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 735 मिलियन डॉलर है।

साउथ इंडिया के सबसे अमीर एक्टर मेगा स्टार चिरंजीवी हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 200 मिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरआरआर फेम एक्टर राम चरण का नाम है, जो चिरंजीवी के ही बेटे हैं। राम चरण की नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर है। 

टॉप 20 की लिस्ट में कितने साउथ सेलेब्स?
रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नागार्जुन का नाम है, जिनकी 2023 में कुल नेटवर्थ करीब 123 मिलियन डॉलर बताई जाती है। वहीं बात इंडिया के सबसे अमीर टॉप 20 एक्टर्स की बात करें साउथ इंडिया से इस लिस्ट में जूनियर एनटीआर (60 मिलियन डॉलर), थलापति विजय (56 मिलियन डॉलर) और रजनीकांत ( 55 मिलियन डॉलर) शामिल होते हैं। 

लिस्ट में तीन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी
वैसे बता दें कि इस टॉप 20 की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान का भी नाम शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रियंका की नेट वर्थ 75 मिलियन डॉलर और दीपिका-करीना की नेटवर्थ 60 मिलियन डॉलर है। गौरतलब है कि बीते कुछ वक्त में पैन इंडिया बनने से साउथ इंडियन एक्टर्स की फैन फॉलोइंग नॉर्थ में और बॉलीवुड सेलेब्स की चर्चा साउथ में भी होने लगी है। आने वाले वक्त में भी कुछ बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म रिलीज होने वाली हैं।
 

error: Content is protected !!