क्वारेंटाइन सेंटर संचालन में लापरवाही, प्रभारी व्याख्याता को कलेक्टर ने किया निलंबित
इम्पेक्ट न्यूज. कोरबा।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आये श्रमिकों तथा अन्य लोगों को 14 दिन तक ठहराने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं।
इन क्वारेंटाइन सेंटर के संचालन के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पाली तहसील के बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदीबाजार क्वारेंटाइन सेंटर में व्याख्याता बीएन दिवाकर को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया था।
श्री दिवाकर ने सौंपे गये दायित्व का उचित निर्वहन नहीं किया और कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन न करते हुए क्वारेंटाइन सेंटर के संचालन में लापरवाही बरती।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कार्य में लापरवाही बरतने व कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं करने के लिए प्रभारी अधिकारी क्वारेंटाइन सेंटर हरदीबाजार बी.एन.दिवाकर व्याख्याता बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदीबाजार को आगामी आदेश पर्यन्त तक निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में श्री दिवाकर का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली कोरबा में नियत किया गया है।