कल होगी NEET की परीक्षा, आधे घंटे पहले ही हो जाएगी नो एंट्री…
Impact desk.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा – राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2021 का आयोजन रविवार, 12 सितंबर 2021 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इसके लिए राजधानी रायपुर के 32 केंद्रों में 12 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर समेत प्रदेशभर में 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा – राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2021 का आयोजन रविवार, 12 सितंबर 2021 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इसके लिए राजधानी रायपुर के 32 केंद्रों में 12 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर समेत प्रदेशभर में 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा में इस बार पैटर्न नया है। 180 सवाल की जगह अब 200 सवाल आएंगे। इस बार भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जीविज्ञान से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। नीट विशेष इस बार जीवविज्ञान और वनस्पति विज्ञान के सेक्शन अलग-अलग हो गए हैं। इससे परीक्षार्थियों को सुविधा मिलेगी।
परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। इनमें सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे, सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे। इन 15 प्रश्नों में से परीक्षार्थियों को किसी भी 10 प्रश्नों को हल करना है। हर सही जवाब पर चार अंक और गलत जवाब पर एक अंक काटे जाएंगे।
कोरोना के चलते ये गाइडलाइन जरूरी
पारदर्शी हैंड सैनिटाइजर लाना होगा। मास्क पहनना जरूरी है। लड़कियों को सलवार सूट पहनना है। घड़ी पहने में प्रतिबंध रहेगा। पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर फेस शील्ड, फेस मास्क और सैनिटाइजर एनटीए की ओर से देने की तैयारी है।