Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

किरंदुल क्षेत्र में पहाड़ी पर बना बांध टूटने से करीब 200 घर इसके चपेट में, घरों में घुसा पानी और मलबा

दंतेवाड़ा
किरंदुल क्षेत्र में पहाड़ी पर बना बांध टूटने से करीब 200 घर इसके चपेट में आ गए। डैम के छतिग्रस्त होने से तेज गति से पानी और मलबा रास्तों और लोगों के घरों में घुसने लगा, जिससे वहां चीख पुकार मच गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया।

कई बच्चे बाढ़ की चपेट में आए
बाढ़ के दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे बाढ़ की चपेट में आने से बह गए थे, उन्हें भी रेस्क्यू कर बचाया गया है और उनको अस्पताल भर्ती भी करवाया गया है। जहां उनकी हालत अभी सामान्य है। लगातार भारी बारिश के कारण वहां पर रहने वाले लोगों को अन्य जगह शिफ्ट होने की हिदायत भी दी जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

पहाड़ी पर बना था डैम
दरअसल जिले के किरंदुल क्षेत्र में पहाड़ी के एन-1 बी डैम एनएमडीसी के द्वारा निर्माण किया गया था। जिले में अत्यधिक बारिश होने के कारण पहाड़ी में निर्मित एन-1 बी डैम रविवार की शाम लगभग 4 बजे क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते 150 से 200 घर बाढ़ के चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
 
निचली बस्तियों में बचाव कार्य
प्रशासन इस जगह पर तैनात होकर रेस्क्यू कर रहा है तथा प्रभावित परिवारों को मंगल भवन में ठहराया जा रहा है। इसके अलावा किरंदुल के गाटर पुलिया एवं सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जल जमाव होने से जेसीबी मशीन के द्वारा रोड की साफ सफाई भी की गई है। यहां भी जिला प्रशासन के द्वारा निचले स्तर पर बसी बस्तियों में जलभराव स्थिति को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

error: Content is protected !!