नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों को किया अगवा…सर्व समाज ने इम्पेक्ट के माध्यम से नक्सली संगठन से रिहा करने की अपील…
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
नक्सलियों ने 22 सितंबर को उईका हुंगा 22 वर्ष की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी थी। युवक अपनी बहन को छोड़ने के लिए गया हुआ था। नक्सलियों ने युवक को 14 सिंतबर को ही अगवा कर लिया था। कुछ दिन बीत जाने के बाद युवक हुंगा के परिजन समेत 4 ग्रामीण तलाश में जंगल की और गए हुए थे। जो आज तक नहीं लौटे है बताया जाता है कि वे ग्रामीण नक्सलियों के कब्जे में है। वही इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज की बैठक हुई थी। जिसमे समाज प्रमुखों ने इम्पेक्ट के माध्यम से नक्सल संगठन से अपील की है कि निर्दोष आदिवासियों को जल्द रिहा करे।
आज जिला मुख्यालय स्थित कुम्माहरास भवन में सर्व आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तीनों ब्लाक के समाज प्रमुख उपस्थित हुए। वही उईका सोमडू कुन्देड़ निवासी ने एक आवेदन देकर कहा कि नक्सलियों ने चार ग्रामीणो को बंधक बना लिया है। उनकी माने तो दिनांक 14 सितंबर को उईका हुंगा अपनी बहन को छोड़ने के लिए बीजापुर जिले के कोटकपल्ली गया हुआ था। रास्ते में नक्सलियों ने उसे अगवा कर लिया और बंधक बनाने के बाद 22 सितंबर को मार कर शव फैक दिया। वही मृतक को खोजने के लिए 19 सिंतबर को उसके परिजन उईका पाण्डू, उईका धु्ररवा, श्रीमति उईका सीते, श्रीमति उईका जोगी जंगल की और गए थे जो आज तक नहीं पहंुचे है। अभी भी नक्सल संगठन के कब्जे में है।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए ब्लाक अध्यक्ष संजय सोढ़ी ने कहा कि कुन्देड़ के चार ग्रामीण अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है। उनके परिजनों ने समाज के समक्ष अपनी बाते रखी है। समाज के प्रमुख नक्सल संगठन से अपील करता है कि उन ग्रामीणों को जल्द रिहा करे। क्योंकि वो ग्रामीण निर्दोष है। उनका कोई कसूवार नहीं है। समाजजनों की बैठक हुई थी। जिसके बाद सर्व आदिवासी समाज ने सामूहिक अपील की है कि नक्सल संगठन ग्रामीणों को छोड़े क्योंकि उनके परिजन काफी परेशान है।