Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-सुकमा में दो वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार, हत्या-लूट की घटनाओं में था शामिल

सुकमा.

सुकमा जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जहां थाना चिंतागफा क्षेत्रान्तर्गत एक नक्सली आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार नक्सली ग्राम भेज्जी में निर्माणाधीन कन्या आश्रम के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट, लूट एवं जेसीबी वाहन में आगजनी की घटना में संलिप्त रहा है।

थाना चिंतागुफा के ग्राम करीगुड़म का एक ग्रामीण पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की घटना में संलिप्त रहा है। नक्सली विगत दो वर्षों से फरार चल रहा था। नक्सली को गिरफ्तार करने में डीआरजी एवं जिला पुलिस बल भेज्जी, चिंतागुफा की संयुक्त कार्रवाई रही। बता दें कि जिले में सुकमा एसपी किरण चौहान के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और नक्सलियों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस अपनी पहुंच मजबूत कर रही है। वहीं सड़क और सुरक्षा कैंपो के माध्यम से नक्सलियों के दायरे को काम करने का काम किया जा रहा है। जहां अंदरूनी इलाकों में सड़क बिजली स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा से इलाके के ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!