Madhya Pradesh

नौडिहवा पुलिस ने 09 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी एवं मारपीट के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सिंगरौली   
  श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय सिंगरौली मनीष खत्री के दिशा निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एवं SDOP महोदय चितरंगी आशीष जैन के सतत् निगरानी में  तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडीहवा को  स्थाई वारंटी एवं मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता ।  
घटना का विवरण – दिनांक 11/01/25 को फरियादी आकाश सिंह पिता अशीमन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम क्योटली चौकी नौडिहवा के द्वारा आरोपी संजू उर्फ रामकुमार सिंह पिता लवकुमार सिंह निवासी क्योटली के विरूद्ध शराब पीने के लिये पैसे मागने की बात को लेकर गाली गलौच मारपीट एवं जान से मारकर खत्म करने की धमकी देने संबंधित रिपोर्ट लेख कराया था जिसकी रिपोर्ट पर अप. क्र. 8/25 धारा 296,115(2),351(2),119(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया जो आरोपी उक्त घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था जो आरोपी संजू उर्फ लवकुमार सिंह को आज दिनांक 20/01/25 को गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना गढ़वा में पूर्व में भी मारपीट संबंधित 04 अपराध पंजीबद्ध है ।
                  आरोपी सुरेश केवट पिता मथुरा केवट निवासी तमई के विरुद्ध वर्ष  2015 में मारपीट संबंधित अपराध क्र. 133/15 कायम किया गया था जो आरोपी वर्ष 2015 से लगातार फरार चल रहा है जिस कारण माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया था जो आज दिनांक 20/01/25 को स्थाई वारंटी सुरेश केवट को नौडिहवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है तथा दोनो आरपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।                          
1.अपराध क्रमांक-  8/25 धारा 296,115(2),351(1),119(1) बीएनएस
    नाम आरोपी-   संजू उर्फ रामकुमार सिंह पिता लवकुमार सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी क्योटली थाना गढ़वा जिला सिंगरौली(म.प्र.)
2.अपराध क्रमांक –  133/15 धारा 324 भादवि
    नाम स्थाई वारंटी –   सुरेश केवट पिता मथुरा केवट निवासी ग्राम तमई थाना गढ़वा जिला सिंगरौली(म.प्र.)
सराहनीय भूमिका-  निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा,उ.नि. उदय चन्द्र करिहार  चौकी प्रभारी नौडिहवा, स.उ.नि.रमेश प्रसाद साकेत , प्र.आर.285 फूल सिंह,प्र.आर.443 धारेन्द्र पटेल , आर.354 राजेश मिश्रा, एवं आर.230 राजा का सराहनीय योगदान रहा है |