अरनपुर क्वारंटीन सेंटर से भागे नहाड़ी के ग्रामीणों को उनके घरों में होम क्वारंटीन किया गया… देखें तस्वीर…
इम्पेक्ट न्यूज. अरनपुर। दंतेवाड़ा।
विपदा की घड़ी में क्वारंटीन सेंटर अरनपुर से भागे 23 मजदूरों का पता चल गया है। अतिसंवेदनशील इलाके के इन ग्रामीणों को लेकर प्रशासन की पेशानी पर बल पड़े हुए थे। वे नहाड़ी गांव में, अपने घर पहुंच चुके हैं।
आज ही दंतेवाड़ा एसपी ने अभियान चलाकर भागे मजदूरों की वापसी के प्रयास की जानकारी दी थी। आज सुबह मौके पर पहुंचे प्रशासनिक तंत्र को ग्रामीणों ने आश्वस्त किया है कि इन्हें संक्रमण से रोकने के लिए उनके घरों पर ही पृथक निवास की व्यवस्था कर दी गई है।
विदित हो कि बस्तर में कोरोना संक्रमण के बाद गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं। ऐसे में यह स्पष्ट था कि क्वारंटीन नियम को तोड़कर भागने वाले ग्रामीण आसानी से घर में नहीं रह जाएंगे। अंतत:आज इसकी पुष्टि हो गई है। अरनपुर क्वारंटीन सेंटर से भागे नहाड़ी के ग्रामीणों को उनके घरों में होम क्वारंटीन किया गया…
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इम्पेक्ट से चर्चा में कहा कि क्वारंटीन सेंटर से भागे हुए सभी ग्रामीणों को उनके घरों से वापस लाया जाएगा। शासन की गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद क्वारंटीन अवधि तक अरनपुुर क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा।
देखें तस्वीर


