एमवायएच की नई 7 मंजिला बिल्डिंग 700 करोड़ से बनेगी, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, बढ़ेगी अस्पताल की क्षमता
इंदौर
विधानसभा में गुरुवार को एमवाय अस्पताल को आदर्श बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये की घोषणा हुई। इस राशि से नई बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिससे संभागभर के मरीजों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जिला अस्पताल और एमवायएच को आदर्श अस्पताल के रूप में उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न प्रविधानों की घोषणा की है। लंबे समय से इसे लेकर मांग की जा रही थी। इस घोषणा के बाद अब जिला अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी आ सकती है।
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इस निर्णय से इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी और यह चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इससे मालवा क्षेत्र के मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
एमवायएच परिसर में बनेगा नया सात मंजिला भवन
मंत्री सिलावट के अनुसार, उन्होंने एमवायएच अस्पताल के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से कई बार अनुरोध किया था। इसी के तहत 773 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से सात मंजिला नया भवन निर्माण किया जाएगा।
भोपाल में अधिकारियों द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार, इंदौर और उज्जैन संभाग के मरीजों के लिए 1,450 नए बेड जोड़े जाएंगे। यह आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त होगा। नया भवन ओपीडी के पास बनाया जाएगा, जिसके लिए वर्तमान नर्सिंग हॉस्टल और अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। इस भवन से चाचा नेहरू अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एमआरटीबी और कैंसर अस्पताल तक पहुंचना भी आसान होगा।
मौजूदा भवन में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी
विस्तार कार्य के दौरान वर्तमान अस्पताल भवन में सभी सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी। परिसर में डॉक्टरों और मरीजों के लिए दो मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा, नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए 300 बिस्तरों वाला नया हॉस्टल भी बनाया जाएगा।
वर्तमान में अस्पताल में 1,152 बेड हैं और हर दिन ओपीडी में औसतन 4,000 मरीजों का उपचार किया जाता है। विस्तार कार्य के पूरा होने के बाद यह क्षेत्र प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा केंद्रों में से एक बन जाएगा।
सात मंजिला होगा नया एमवायएच
नई बिल्डिंग तल मंजिल के साथ सात मंजिला होगी। बिल्डिंग बनाने के लिए जिस जगह का चयन किया गया है, वहां से चाचा नेहरू, सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, कैंसर अस्पताल काफी नजदीक रहेंगे।
ऐसे में मरीजों को अस्पतालों में आने-जाने में भी सुविधाएं मिलने लगेगी। नई बिल्डिंग में दो मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जाएगी। उम्मीद है कि घोषणा की राशि को बढ़ाया जाएगा।
वर्तमान में जिस बिल्डिंग में एमवाय अस्पताल संचालित हो रहा है, उसकी क्षमता 1152 बेड की है। यहां विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाता है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब चार हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल की बिल्डिंग की दीवारों में अब जगह-जगह सीलिंग की समस्या आने लगी है।