Saturday, January 24, 2026
news update
National News

मसूरी : मैगी पॉइंट पर गहरी खाई में गिरी कार, नोएडा के दो पर्यटकों की मौत, 4 घायल

देहरादून
 मसूरी घूमने आए नोएडा के पर्यटकों के साथ शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इन पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित हो कर मसूरी मार्ग पर मैगी पांइंट के पास गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं।

शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी पॉइंट के पास एक कार नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई है। यह सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम सहस्त्रधारा पोस्ट से एएसआई विजेंद्र कुड़ियल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।

कार में 6 लोग सवार थे

मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम ने पाया कि खाई में गिरी कार में 6 लोग सवार थे जिनमें से तीन लोग मामूली चोटें होने के कारण खुद ही खाई से निकल कर सड़क तक आ गए थे लेकिन तीन लोग कार में ही फंसे हुए थे। इन लोगों ने बताया कि कार में फंसे तीनों लोगों की हालत नाजुक है।

पुलिस ने शवों को बाहर निकाला

एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर सर्विस की टीम में तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया। खाई में उतरकर टीम ने कार में फंसे एक व्यक्ति को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। कार में फंसे अनिल कुमार (32) पुत्र बालेराम, निवासी सेक्टर 134 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश (वाहन चालक) और अजय (31) पुत्र छत्रपाल, निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इन दोनों को शवों को बाहर निकाला।

ये हुए हैं घायल

गुल्लू (29) पुत्र बालेराम निवासी नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, राजू (30) पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश, मोनू (28) पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश और सुभाष (27) पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर घायल हुए हैं।

error: Content is protected !!