Friday, January 23, 2026
news update
Movies

सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया, मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को पकड़ा

मुंबई
सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को पकड़ा है। फिलहाल संदिग्ध को कस्टडी में रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि बुधवार देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में घुसे एक युवक ने हमला कर दिया था। इस हमले में एक्टर को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सैफ की रीढ़ की हड्डी से चाकू का एक हिस्सा भी निकाला गया। हालांकि, दो सर्जरी के बाद अब एक्टर खतरे से बाहर हैं और उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।

एग्रेसिव था हमलावर
करीना ने भी अपना स्टेटमेंट दर्ज करवा दिया है और पुलिस ने बताया कि करीना ने अपने बयान में कहा कि सैफ के साथ हाथापाई के दौरान हमलावर बहुत एग्रेसिन हो गया था और उसने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया। हालांकि, उसने खुले में रखी ज्वैलरी को हाथ तक नहीं लगाया। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के बाद करीना की बहन करिश्मा कपूर उन्हें खार स्थित उनके घर ले गईं।

ईयरफोन खरीदे
मुंबई पुलिस के मुताबिक हमला करने के बाद हमलावर ने ईयरफोन खरीद थे। दुकानदार ने कहा, वह (संदिग्ध) मेरी दुकान पर आया था और उसने 50 रुपये में एक ईयरफोन खरीदा। कुछ पुलिस अधिकारी कल (शुक्रवार) दुकान पर आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए। उन्होंने उस व्यक्ति (संदिग्ध) के बारे में पूछताछ भी की। मुझे नहीं पता था कि उसने क्या किया है।'

डॉक्टर्स क्या बोले
डॉक्टर्स का कहना है कि जब सैफ अस्पताल आए थे तब उनके शरीर से काफी खून बह रहा था लेकिन फिर भी वह शेर की तरह आए। उन्होंने सैफ को रियल लाइफ हीरो कहा। उन्होंने यह भी बताया कि अगर घाव थोड़ा और गहरा होता तो एक्टर की जान को भी खतरा हो सकता था।

error: Content is protected !!