Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

अचलेश्वर महादेव की दान पेटी खोलने के दौरान मुकेश धीरूभाई अंबानी को धमकी दी गई, मचा हड़कंप

ग्वालियर
ग्वालियर में आज अचलेश्वर महादेव की दान पेटी खोलने के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब दान पेटी में मुकेश धीरूभाई अंबानी को धमकी दी गई। जब दान की रकम की गिनती की गई तो एक स्‍टांप पर लिख हुआ था कि मेरा अगला टार्गेट मुकेश धीरूबाई अंबानी। स्‍टांप पर पता भी लिखा हुआ है, जिसमें मनोज शर्मा पुत्र रामेश्‍वर दयाल शर्मा निवासी बालाजी विहार गुढ़ी गुढ़ा का नाका, कंपू ग्वालियर लिखा हुआ है।

स्टांप निकलने के बाद मंदिर प्रबंधन ने इसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह स्टांप तब निकला जब अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटियों में आए दान की रकम की गिनती की जा रही थी दान-पात्र में भगवान अचलनाथ के भक्तों की अर्जी के पत्र निकले हैं। एक भक्त ने लिखा है कि मुझे तीन हजार रुपये की आवश्यकता है। मैं यह रुपए हार गया हूं, मेरी व्यवस्था कर दो। इसके अलावा घर परिवार की समस्या से जुड़े पत्र है। एक पत्र में युवती के नाम का भी निकला है।

अचलेश्वर संचालन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय एनके मोदी के निर्देशन पर बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मंदिर में लगे चौदह दानपात्रों के ताले खोले गए। गिनती के लिए पहले नोटों को छांटकर उनकी गड्डियां बनाईं गईं ।उसके बाद नोटों की गिनती की गई। मंदिर के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस माह चढ़ौत्री के रूप में छह लाख 53 हजार 450 रुपये की राशि निकली है। मुकेश अंबानी को धमकी वाली पर्ची को निकालकर उसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। भारत में भी मुकेश अंबानी सबसे अमीर शख्सियतों में गिने जाते हैं। यही कारण है कि सोमवार को जब उनको धमकी देने वाला पत्र मंदिर के दानपात्र में मिला तो हड़कंप मच गया। इस हड़कंप के बाद अब पुलिस ऐक्शन में आई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

 

error: Content is protected !!