Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने रीवा में अमरकंटक पावर प्लांट के विस्तार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

भोपाल 
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने रीवा में अमरकंटक पावर प्लांट के 220 के.व्ही. स्विच यार्ड के विस्तार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चचाई में 660 मेगावॉट की निर्माणाधीन यूनिट से विद्युत निकासी के लिये स्विच यार्ड और ट्रांसमिशन लाइनों की शिफ्टिंग के कार्यों को समय-सीमा, उच्चतम गुणवत्ता और प्राथमिकता से पूर्ण कराने पर जोर दिया।

ट्रिपिंग में आई कमी को बताया बड़ी उपलब्धि
बैठक में विंध्य क्षेत्र में ट्रांसमिशन लाइनों की ट्रिपिंग की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इंजी. श्री तिवारी ने पिछले तीन वर्षों में ट्रिपिंग की घटनाओं में आई उल्लेखनीय कमी को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह मेंटेनेंस स्टाफ की सजगता और दक्षता का परिणाम है। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि इसी तरह सतर्कता बनाए रखें, ताकि ट्रिपिंग की घटनाओं को और भी न्यूनतम किया जा सके। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 में सतना, रीवा, सिंगरौली में 470 फाल्ट ट्रिपिंग आईं थी, जबकि 2024-25 में इसकी संख्या घटकर 273 रह गई है।

रिमोट ऑपरेशन के अनुरूप करें सबस्टेशनों का विकास
प्रबंध संचालक ने कहा कि भविष्य में एम.पी. ट्रांसको के सभी एक्स्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों को रिमोट ऑपरेशन पर लाने की योजना है। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली सहित अन्य सभी सबस्टेशनों को रिमोट ऑपरेशन के अनुरूप तैयार किये जाने की जरूरत है। उन्होंने यार्ड फेंसिंग जैसे सुरक्षा उपायों को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन कंपनी के सभी सबस्टेशनों को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सिस्टम से पूर्ण रूप से आइसोलेट किया जाए ताकि रिमोट ऑपरेशन की आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

कर्मचारियों के क्वार्टर्स में हो समान रखरखाव
श्री तिवारी ने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कंपनी के सभी कर्मचारियों के आवासीय क्वार्टर्स का मेंटेनेंस बिना किसी भेदभाव के समान रूप से किया जाए, जिससे सभी को संतोषजनक आवासीय सुविधाएँ प्राप्त हों।

सीधा संवादः नई पीढ़ी अपनाए प्रो-एक्टिव और इनोवेटिव कार्यशैली
बैठक के दौरान प्रबंध संचालक ने विंध्य क्षेत्र के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय तकनीकी और प्रबंधकीय दृष्टि से कई जटिल चुनौतियाँ लेकर आएगा, जिनका सामना प्रो-एक्टिव सोच, नवाचार, और टीम भावना के साथ करना होगा। उन्होंने ट्रांसको की नई पीढ़ी से सकारात्मक और बहुआयामी कार्यशैली अपनाने का आह्वान किया। समीक्षा बैठक में जबलपुर मुख्यालय से मुख्य एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता तथा विंध्य क्षेत्र के लगभग 40 सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया।

 

error: Content is protected !!