Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

बाल-बाल बचे सांसद राधेश्याम कार पर गिरी बिजली, कार्यक्रम में शामिल होने आए थे सरायपाली

रायगढ़
रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिरी है। हादसे में राठिया बाल-बाल बचे। वे सरायपाली के अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बिजली गिरने से कार खराब हो गई। इस वजह से उन्होंने कार को कार्यक्रमस्थल पर ही छोड़ दिया है।

 बताया जा रहा है कि, बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति झूलस गया है। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। बिजली गिरने के समय सांसद कार पर ही मौजूद थे, वे बाल-बाल बचे और सुरक्षित हैं।

सोमवार को बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार दोपहर बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 स्कूली बच्चे और 2 ग्रामीण शामिल हैं। दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में रुके थे, तभी बिजली गिरी। मामला सोमनी थाना के जोरातराई गांव का है।

थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि, सभी खंडहर में तेंदू के पेड़ के पास खड़े थे। अचानक बिजली पेड़ पर गिरी। इसकी चपेट में आकर सभी लोग बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलने पर सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने 6 बच्चों और 2 ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!