Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का एक्सीडेंट, इंदौर से भोपाल जा रहे थे

सीहोर
 इंदौर से भोपाल जाते समय पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह घटना फंदा टोल और लसुड़िया परिहार के बीच हुई। पटवारी भोपाल में शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी गाड़ी से भोपाल जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। यह हादसा सीहोर में फंदा टोल और लसुड़िया परिहार के बीच हुआ। पटवारी भोपाल में पीसीसी में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदौर से आ रहे थे। सौभाग्य से, इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई।

इंदौर से भोपाल जा रहे थे जीतू
हादसा इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर ग्राम लसूड़िया और फंदा टोल के बीच हुआ। जीतू इंदौर से भोपाल जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीतू पटवारी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन समय रहते कार के एयरबेग खुल गए और वे सुरक्षित बच गए।
खजूरी थाने में एफआईआर दर्ज
इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर हुए हादसे के बाद खजूरी थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं जीतू पटवारी दूसरे वाहन से भोपाल निकल गए। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को थाने में ही खड़ा कर दिया गया है।
सुबह 10 बजे हुई टक्कर

घटना सुबह लगभग 10:45 बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि पटवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद, इसकी सूचना जिला कांग्रेस कमेटी को दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने घटना की पुष्टि की और बताया कि वे तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है।
घटनास्थल पर लगी भीड़

इस हादसे के बाद, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया, ताकि यातायात बाधित न हो। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर, ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!