Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

सांसद कंगना रनौत की विपक्ष से अपील—सदन की गरिमा बनाए रखें, कामकाज सुचारू चलने दें

नई दिल्ली 
लोकसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ शुरू हुआ और सोमवार को कई बार स्थगित कर दिया गया। विपक्ष ने सदन में एसआईआर और प्रदूषण के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। अब भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष से अपील की है कि वे सदन की कार्यवाही को सही तरीके से चलने दें। लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पहले तो हमें खुशी है कि शीत सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन हम विपक्ष से अपेक्षा करते हैं कि वे सदन को चलने दें। अगर सदन चलने देंगे तो ज्यादा बिल पेश हो पाएंगे, ज्यादा डिस्कशन हो पाएगा, लेकिन देखते हैं कि वे आगे सदन चलने देते हैं या ऐसे ही हुडदंग मचाते हैं।"
एसआईआर पर भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा, "एसआईआर चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है, जो एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है। एसआईआर का मामला न्यायालय के अधीन है। क्या संसदीय प्रक्रियाओं के तहत सदन में ऐसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है?" उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव के दौरान उन्हें एक भी मतदाता ऐसा नहीं मिला, जिसने ये कहा हो कि उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। एसआईआर के जरिए तो लोगों के साथ जोड़ने का काम हो रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने भी सत्र शुरू होने से अपील की थी कि विपक्ष सदन की प्रक्रिया को अच्छे से चलने दें। उन्होंने कहा था कि चाहे कोई भी पार्टी हो, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नई पीढ़ी के सांसदों और पहली बार संसद में चुनकर आए लोगों को सार्थक अवसर मिलें। यह शीतकालीन सत्र राष्ट्र को और भी तेज गति से आगे ले जाने के हमारे प्रयासों को नई ताकत देगा।
उन्होंने आगे कहा कि संसद देश के लिए क्या करने वाली है, इस मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए। विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए और ऐसे मुद्दे उठाए जो कुछ लोगों के लिए हों। वे अपनी पराजय की निराशा से बाहर आएं, लेकिन दुर्भाग्य है कि एक-दो दल तो ऐसे हैं जो अपनी पराजय भी नहीं पचा पाते हैं।
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलने वाला है। सरकार इस बार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में पास कराना चाहती है। इसमें एटॉमिक एनर्जी, दिवाला कानून बिल, राष्ट्रीय राजमार्ग और सिक्योरिटीज मार्केट समेत कई विधेयक शामिल हैं।

error: Content is protected !!