Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

मस्जिद को मिट्टी में मिलाया : बिल्डिंग को भी गिराया, इजरायली हमले में अब तक 500 से अधिक मौत…

इंपेक्ट डेस्क.

हमास आतंकवादियों ने शनिवार तड़के इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इजरायल ने भी जनाबी कार्रवाई की है। एयरपोर्स के द्वारा लगातारा गाजा पट्टी पर बम बरसाए जा रहे हैं। इन हमलों में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 3000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायली सीमा में घुसपैठ कर हमले को अंजाम दिया। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि दुश्मन को भारी कीमत चुकानी होगी।

इजरायल ने फिलिस्तिन के खिलाफ ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स लॉन्च किया है। नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा। इजरायल गाजा पट्टी के बीच जारी युद्ध के ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

error: Content is protected !!