मुरैना में दो ट्रैक्टरों की भिड़ंत में एक दर्जन से लोग घायल, कई को आई गंभीर चोट
मुरैना।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा कस्बे से धोरोंठा गांव के पास ईंटों से भरे ट्रैक्टर की मिट्टी से भरे ट्रैक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ईंटों से भरा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उसमें बैठे एक दर्जन मजदूरों सहित दोनों ट्रैक्टर के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पोरसा अस्पताल भिजवाया। वहीं, दोनों ट्रैक्टर चालकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए। इस दुर्घटना में ईंटों से भरी ट्रॉली पलट गई, जिसे जेसीबी की मदद से सीधा किया गया। हादसे में घायल मजदूरों में सूरज पुत्र भागीरथ बाल्मीकि (20), राहुल पुत्र भागीरथ बाल्मीकि (26), संजू पुत्र रामनिवास जाटव (26) और रामू पुत्र महेश बाल्मीकि (22) समेत अन्य लोग शामिल हैं। इनका उपचार पोरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इसके अलावा, मिट्टी से भरे ट्रैक्टर का चालक सोनू और ईंटों से भरे ट्रैक्टर का अज्ञात चालक भी घायल हुए हैं। सूचना मिली है कि दोनों निजी क्लिनिक में अपना उपचार करा रहे हैं। हालांकि, इस सड़क दुर्घटना में अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।