Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

50 से ज्यादा लोग ने ली बीजेपी की सदस्यता

भोपाल

मध्य प्रदेश में कल 2 सीटों पर उपचुनाव है। लेकिन उससे पहले भोपाल में चले सदस्यता अभियान ने भाजपा की ताकत बढ़ा दी। आज सेन समाज के 50 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं। वीडी शर्मा ने सभी को सदस्यता दिलाई।

भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास समेत समाज के अन्य वरिष्ठ जनों ने संगठन की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवान दास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक ललिता यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वीडी शर्मा ने कहा, आप सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत है। पूर्ण विश्वास है कि नवागत कार्यकर्तागण जनसेवा और संगठन कार्यों की सिद्धि के लिये सदैव समर्पित रहेंगे। शुभकामनाएं।

error: Content is protected !!