Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल मैराथन में 250 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों ने की प्रतिभागिता

भोपाल
वर्ल्ड साइकिल डे के अवसर पर तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में सायकिल मैराथन में नन्हें खिलाड़ी, जिला साइकिल संघ के सायक्लिस्ट सहित लगभग 250 से अधिक सायक्लिस्ट ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। विश्व साइकिल दिवस पर प्रतिभागिता कर रहे सभी युवाओं को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस आयोजन को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया।

इस साइकिल मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संचालक खेल श्री राकेश गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को नियमित रूप से सायकिल चलाकर शरीर को निरोग और फिट रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने नन्हें खिलाड़ियों को साइकिल का महत्व बताया और उन्हें प्रोत्साहित किया। साइकिल मैराथन तात्याटोपे स्टेडियम से प्रारभ होकर नानके पेट्रोल पम्प चौराहा, रोशनपुरा चौराहा से प्लेटिनम प्लाजा से रंगमहल चौराहा होते हुये वापस तात्याटोपे स्टेडियम में समाप्त हुई। साइकिल मैराथन का नेतृत्व एवरेस्ट फतह करने वाले मध्यप्रदेश के श्री भगवान सिंह कुशवाह ने किया।

error: Content is protected !!