Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

मोहित चौहान को मिली बड़ी जिम्मेदारी… बनाये गए लोकसभा आईटी सेल अध्यक्ष…

इंपेक्ट डेस्क.

बीजापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आई टी सेल प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने बस्तर प्रभारी आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पाणिग्रहण व प्रदेश सचिव गीतेश गांधी की अनुशंसा पर बीजापुर लोकसभा आईटी सेल जिला अध्यक्ष मोहित चौहान को नियुक्त किया है। जिला आईटी सेल अध्यक्ष मोहित चौहान को उनके शानदार रणनीति एवं बहतरीन प्रदर्श न के दौरान उन्हें पदोन्नत कर लोकसभा जिलाध्यक्ष बीजापुर का दायित्व दिया गया।

बीजापुर लोकसभा जिला अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका अक्षरशः पालन करेंगे। संगठन ने जो दायित्व दिया है उसका मैं आभारी हूं ।श्री चौहान कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सोशल मीडिया में झूठ,भृम और अफवाह के जरिये लोकतंत्र पे प्रहार करने में लगी है जिसको बेनकाब किया जाएगा। साथ ही श्री चौहान ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी सहित बीजापुर जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों एव जनप्रति निधियों का आभार व्यक्त किया।।

error: Content is protected !!