Madhya Pradesh

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मोहन यादव बने स्टार प्रचारक बने, 40 नेताओं के नाम जारी

भोपाल

भारतीय जनता पार्टी ने  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों भजनलाल शर्मा और डॉ. मोहन यादव को भी जगह मिली है। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है। हालांकि इस सूची में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का नाम शामिल नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सात मुख्यमंत्री शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

बीजेपी ने इस सूची में पूर्वांचल के नेताओं को भी शामिल किया है, जिनमें भोजपुरी सितारे और सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचल से आने वाले मतदाताओं की संख्या काफी बड़ी है, और बीजेपी इस वोट बैंक पर काफी फोकस कर रही है.

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों में नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह को स्टार प्रचारक बनाया है.

इसके साथ ही 7 मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्वा सरमा, पुष्कर सिंह धामी, भजन लाल शर्मा, नायब सिंह सैनी और मोहन यादव का नाम शामिल है. दिल्ली के सभी सात सांसद भी स्टार प्रचारकों की सूची का हिस्सा हैं. इसमें दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, सह प्रभारी अलका गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी शामिल है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है और अब नामांकन की प्रक्रिया चालू है. इस बीच बुधवार को विजय मुहूर्त के मौके पर नामांकन की झड़ी लग गई. बीजेपी हो AAP या फिर कांग्रेस के नेता… ताबड़तोड़ नामांकन हुए. बुधवार को 235 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

इसी क्रम में नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की ओर से चुनावी अखाड़े में उतरे प्रवेश वर्मा ने भी नामांकन किया. प्रवेश वर्मा ने मां का आशीर्वाद लिया और वाल्मीकि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. विधि विधान से पूजा पाठ किया. प्रवेश वर्मा ने गदा लहराया और त्रिशूल उठाकर उद्घोष किया कि आरंभ है प्रचंड है.

ये है बीजेपी के स्टार प्रचारक

नरेंद्र मोदी
जगत प्रकाश नड्डा
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
पीयूष गोयल
शिवराज सिंह चौहान
मनोहर लाल खट्टर
धर्मेन्द्र प्रधान
सरदार हरदीप सिंह पुरी गिरिराज सिंह
योगी आदित्यनाथ
देवेंद्र फडणवीस
हिमंत बिस्वा सरमा
डॉ. मोहन यादव
पुष्कर सिंह धामी
भजन लाल शर्मा
नायब सिंह सैनी
वीरेंद्र सचदेवा
बैजयंत जय पांडा

अतुल गर्ग
डॉ. अकला गुर्जर
हर्ष मल्होत्रा
केशव प्रसाद मौर्य
प्रेम चंद बैरवा
सम्राट चौधरी
डॉ. हर्षवर्धन
हंसराज हंस
मनोज तिवारी
रामवीर सिंह बिधूड़ी योगेन्द्र चंदोलिया
कमलजीत सहरावत
प्रवीण खंडेलवाल
बांसुरी स्वराज
स्मृति ईरानी
अनुराग ठाकुर
हेमा मालिनी
रवि किशन
दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
सरदार राजा इकबाल सिंह