Friday, January 23, 2026
news update
cricket

मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा संग शादी की अफवाह उड़ाने वालों को दी कड़ी चेतावनी

 

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा संग शादी की अफवाहों पर आखिरकार चुप्पी  तोड़ ही दी। शमी ने इस अफवाह को उड़ाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। एक यूट्यूब शो पर बातचीत के दौरान इस मामले में सवाल किए जाने पर मोहम्मीद शमी भड़क उठे और कहा कि अगर हिम्ममत है तो ऐसी पोस्ट  अपने वेरिफाइड अकाउंट से शेयर करें फिर मैं बताता हूं।

शमी ने कहा कि, 'मैं सभी से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से पेश आने और ऐसी बेबुनियाद खबरें फैलाने से बचने का आग्रह करता हूं।' ऐसी जो भी खबरें आई, वह मेरे लिए बड़ी बात नहीं थी जिसपर रिएक्ट करुं। शमी ने कहा कि, ऐसी खबरों को मैं देखता था। लेकिन मैं इसे महत्व नहीं दे रहा था। यदि उन्हें हिम्मत है तो वेरिफाइड अकाउंट से ऐसी पोस्ट शेयर करें फिर मैं बताऊंगा। दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है। सफलता हासिल करो, अपना स्तर ऊपर करो। तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हैं।'

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में अटकलें लगाई जा रही थीं कि शमी और सानिया शादी करने वाले हैं और ऑनलाइन ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें छेड़छाड़ की गई है।हालांकि सानिया के पिता खुद इन खबरों अफवाह बता हैं। वहीं, अब पहली बार मोहम्मईद शमी ने भी अपनी चुप्पीी तोड़ी है।

 

error: Content is protected !!