पीएल पुनिया के साथ विधायकों की बैठक खत्म, CM भूपेश 9 विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली, शाम 4 बजे करेंगे राहुल से मुलाकात …
Impact desk.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ 9 और विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम चार बजे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। उधर, 50 से ज्यादा विधायकों की प्रभारी पीएल पुनिया के साथ मुलाकात खत्म हो गयी है। करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात के दौरान सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति अपनी आस्था जतायी। मुलाकात के बाद विधायकों ने कहा कि शाम 4 बजे के बाद वो सभी एआईसीसी मुख्यालय जायेंगे, जहां उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी।
हालांकि एआईसीसी में कांग्रेस विधायकों की किनसे बातचीत होगी, ये विधायकों ने खुलासा नहीं किया है, हालांकि ये खबरें आ रही है कि एआईसीसी में आज शाम कांग्रेस के सभी विधायकों की मुलाकात केसी वेणुगोपाल से मिल सकते हैं। इससे पहले आज विधायकों के अलावे कई मंत्री भी पहुंचे हुएहैं। मंत्री कवासी लखमा, अनिला भेड़िया और अमरजीत भगत के अलावे भी कुछ मंत्री पुनिया के बंगले पर बैठक हुई है।
बैठक के बाद जिन-जिन विधायकों की बात मीडिया से हुई, उन सभी ने एक सुर में यही कहा कि प्रभारी पुनिया के साथ उनकी बातचीत काफी सार्थक रही है और अब एआईसीसी जाकर वहां बड़े नेताओं से मुलाकात होगी।
हालांकि इस दौरान कुछ विधायकों ने ये भी कहा कि वो प्रदेश के राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी देने के लिए प्रभारी और अपने नेता के पास पहुंचे हैं। हालांकि प्रदेश की राजनीतिक हालात क्या खराब है…इस सवाल पर सभी विधायकों ने चुप्पी साध ली।