Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

घूरा विद्यालय में विधायक श्री अरविन्द्र पटैरिया ने छात्र छात्राओं कक साइकिल वितरण की

बमीठा
राजनगर विधायक श्री अरविन्द्र पटैरिया ने शा उ मा विद्यालय में छात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की शा उ मा विद्यालय घूरा में साईकिल वितरण समारोह के मुख्यातिथि श्री अरविन्द्र पटेरिया विधायक राजनगर, अध्यक्षता श्री पुष्पेन्द्र अवस्थी उपा जनपद पंचायत राजनगर ने 243 साईकिलें छात्र छात्राओं को वितरित की इस मौके पर विधायक अरविन्द्र पटैरिया ने कहा घूरा स्कूल में विद्यार्थियों को कमरों की कमी नहीं पड़गी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण जल्द से जल्द होगा आने वाले समय में घूरा बमीठा में सी एम राइस स्कुल खोला जायेगा भाजपा सरकार विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए कई योजनाएं लाई है गरीब का बच्चा होसियार है तो उसकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाती है बच्चे देश का भविष्य हैं मन लगा कर पढ़ो और आगे बढ़ो
कार्यक्रम में कु अकांक्षा रावत बी ई ओ राजनगर, प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र सिंह बुन्देला, सोनू नगरिया, मंजू जैन सरपंच प्रतिनिधि बमीठा , सुनील शिवहरे सरपंच घूरा, जनपद रिंकू महाराज, मौजूद रहे

 

error: Content is protected !!