Big newsDistrict Dantewada

विकास लेकर ग्रामीणों के द्वार पहुँची विधायक देवती कर्मा… ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने नदी उस पार के गाँव पाहुरनार पहुँचे कांग्रेसी नेता…

इंपैक्ट डेस्क.

छिंदनार पुल विधायक देवती के प्रयास का नतीजा: अवधेश

जहाँ पहले थी बारूद की गंध अब वहाँ दौड़ रही सरपट गाड़िया: तुलिका

जनसभा में हजारों की संख्या में पहुँचे ग्रामीण, अपनी समस्या भी बताई…

दंतेवाड़ा। ग्राम पंचायत छिंदनार में पुल निर्माण के साथ विकास का द्वारा भी खुल गया है। अब ग्रामीण अपने जरूरत के हिसाब से आना जाना भी कर रहे हैं। पुल निर्माण के बाद आज ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा व जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा नदी उस पार के ग्राम पंचायत पाहुरनार पहुँचे। यह पहला मौका था जब कोई विधायक नदी उस पार के गांव में ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुँचा। पाहुरनार पहुँच विधायक देवती कर्मा ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना। विधायक ने कहा कि विकास का द्वार खुल गया है अब चिंता की कोई बात नहीं है। पहले गांव की समस्या हम तक नहीं पहुँच पाती थी, लेकिन अब हर समस्या का समाधान तत्काल किया जाएगा। विधायक ने कहा कि जल्द की विद्युत लाइन का विस्तार व खेतों में सोलर पंप की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचेगा।

देवती ने आगे कहा कि गांव में रोड़, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। मैं अपने विधायक निधि की राशि का उपयोग अब नदी उस पार के गाँवो को सँवारने में करूंगी। अब नदी उसपार के हर गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा पर फोकस कर हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ने स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। अवधेश ने कहा कि महिला समूह के माध्यम से वनोपज की खरीदी की जा रही है, जिसका लाभ आप सभी उठाएं। अब जल्द ही गांव में देवगुड़ी व गोठान की स्थापना भी की जाएगी। पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाल के माध्यम से गांव में अब विकास की गंगा बहेगी। अवधेश से आगे बताया कि विधायक देवती कर्मा के पहल से छिंदनार में पुलिया निर्माण हो पाया है। जिपं अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि आज यहां आकर हम सभी को कितनी खुशी हो रही है उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है। पुलिया निर्माण से सचमुच विकास का द्वार खुल गया है। विधायक देवती कर्मा के अथक प्रयास से ही यह निर्माण संभव हो पाया है। जिस गांव में कभी बारूद की गंध आती थी आज वहां गाड़ियां सरपट दौड़ रही है। तुलिका ने आगे कहा कि आप सभी को कोई भी समस्या हो सीधे आकर मुझ से यहाँ हमारे वरिष्ठ नेताओं से मिल सकतें हैं। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि आज यहां आने से पहले मन कोई डर नहीं था बस आप लोगों से मिलने की चाहत थी। विकास द्वार से अब शासन की सभी योजनाओं का लाभ आप सभी को मिलेगा। सुलोचना ने युवाओं को भी स्वरोजगार के माध्यम से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने की बात कही। आने वाले दिनों में नदी उस पार के सभी गांव में शासन-प्रशासन दस्तक देगा ताकि सभी को हर योजना का लाभ मिल सके। जनसभा में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक ने जल्द की सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में समाज कल्याण द्वारा दिव्यांगों को बैटरी ट्राइसिकल व हेंड ट्राइसिकल वहीं विधायक ने बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य विजय कुमार मंडावी, रामनाथ राठौर, अमूलकार नाग, पीलू राम यादव, राकेश मंडावी, साईं राम कश्यप, कमलोचन सेठिया, आसिफ रजा, पुरुषोत्तम यादव समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विधायक को सुनने हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण
नदी उस पार के गांव में जन समूह से मिलने पहली बार कोई विधायक पहुँचा। देवती कर्मा, अवधेश गौतम, तुलिका कर्मा, सुलोचना कर्मा ने सभी ग्रामीणों को ध्यान से सुनकर सभी समस्याओं का निराकरण जल्द की कराने की बात कही। जनसभा में पहुँचे ग्रामीणों के चेहरे पर आज अलग चमक थी। ग्रामीण पहली बार आज अपने जनप्रतिनिधियों से इतने करीब से रूबरू हुए।