cricket

एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में मिचेल स्टार्क-नीतीश रेड्डी ने किया इम्प्रेस, नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड

एडिलेड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम सिर्फ 180 रन पर ही सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क का टेस्ट में एक पारी में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट लिए। स्टार्क ने टेस्ट में पहली बार भारत के खिलाफ पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने डे-नाइट टेस्ट में चौथी बार पांच विकेट हॉल लिया है। उनके अलावा किसी गेंदबाज ने भी दो से ज्यादा 5 विकेट हॉल नहीं हासिल किए हैं। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में ये सबसे कम स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहली पारी में सबसे ज्यादा 244 रन बने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर (589/3 dec) बनाया है।

भारत का आखिरी विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा। उन्होंने 54 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली। नीतीश टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली, धोनी, गांगुली, कपिल, द्रविड़, लक्ष्मण से आगे निकल गए हैं। वह दो मैच में 6 छक्के जड़ चुके हैं।