RaipurState News

छत्तीसगढ़-जगदलपुर में डेंगू से नाबालिग की मौत, गंभीर हालात में महारानी अस्पताल से किया था रेफर

जगदलपुर.

जगदलपुर शहर में रहने वाली एक नाबालिक का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए परिजन महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ नाबालिक की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि शहर के शांतिनगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिक का स्वास्थ्य अचानक से खराब होने के कारण परिजन उसे महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ अस्पताल में डॉक्टरों ने नाबालिक की हालात खराब बताते हुए मेकाज ले जाने की सलाह दी।

परिजनों ने बिना देर किए नाबालिक को बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने नाबालिक की खराब हालत देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार किया, मेकाज के चिकित्सकों का कहना है कि महारानी अस्पताल से रेफर के दौरान डॉक्टरों ने उसे डेंगू पॉजिटिव बताया था, मेकाज पहुँचने के बाद नाबालिक की हालत खराब होने के कारण उसका भी टेस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही नाबालिक की मौत हो गई। नाबालिक की मौत से परिजनों ने मातम छा गया, इसके अलावा यह भी बताया गया कि मृतिका के पिता भी पेशे से डॉक्टर थे, देखा जाए तो डेंगू के आंकड़े अब तक 85 के लगभग हो गए हैं।