Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में एमपीपीएससी परीक्षा से चयनित प्रतिभागियों को किया सम्मानित

अनूपपुर
 मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थी श्री धर्म प्रकाश मिश्रा पिता श्री कमलभान मिश्रा निवासी जमुना कोतमा, अनूपपुर एवं सहायक संचालक, शिक्षा विभाग के पद पर चयनित अभ्यर्थी सुश्री आयुषी अग्रवाल पिता श्री गिरधारी लाल अग्रवाल निवासी जैतहरी अनूपपुर को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे होनहार विद्यार्थी जिले तथा प्रदेश के गौरव हैं। प्रतियोगी परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इनकी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत तथा लगन सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

error: Content is protected !!