Saturday, January 24, 2026
news update
National News

मंत्री अनिल विज ने सपा नेता अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा-चुनाव में इनके दावे झूठे साबित होते हैं

चंडीगढ़
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सपा नेता अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि हर बार चुनाव में इनके दावे झूठे साबित होते हैं। मंत्री विज ने यह बयान पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। मंत्री अनिल विज ने सपा नेता अखिलेश यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा की हार की भविष्यवाणी की थी। विज ने कहा कि विपक्ष के नेता अक्सर ऐसे बयान देते हैं, लेकिन वे सभी गलत साबित होते हैं। उन्होंने कहा, "पहले तो सभी अपने लिए सेल्फ सजा जनता के सामने झूठ बोलने के लिए तय करें, और निश्चित रूप से महाराष्ट्र में भाजपा की विजय होगी।"
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा इग्नू बोर्ड के पेपरों में नकल के मुद्दे पर टिप्पणी करने के बाद, अनिल विज ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला खुद भूपिंद्र सिंह हुड्डा की नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "शैलजा भूपिंद्र हुड्डा की नकल कर रही हैं, इसी कारण इनका विधायक दल का नेता अभी तक तय नहीं हुआ। नकल तो ये लोग कर रहे हैं।"
मंत्री विज ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वायनाड की जनता की सेवा पूरे दिल से करेंगी। विज ने कहा, "क्या इन्होंने कभी किसी की सेवा की है?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेत्री मिल्लका अर्जुन खड़गे को नामांकन के दौरान बाहर खड़ा कर दिया और केवल गांधी परिवार के सदस्य ही अंदर थे। उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस को थोड़ा भी शर्म है तो अपना एक आदमी कम कर देते।"
अनिल विज के बयान स्पष्ट करते हैं कि भाजपा महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आश्वस्त है और विपक्ष की रणनीतियों पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उनका ये वक्तव्य न केवल भाजपा के आत्मविश्वास को दर्शाता है, बल्कि महाराष्ट्र चुनाव में राजनीतिक संघर्ष को भी स्पष्ट करता है।

error: Content is protected !!