दंतेवाड़ा कलेक्टर के नाम पर पैसे वसूलने डीपी रखकर मैसेज… कलेक्टर ने कहा एसपी से की है शिकायत… स्टेटस रखकर लोगों को सावधान किया…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज। दंतेवाड़ा।
दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार के नाम पर हैकर ने मोबाइल नंबर पर डीपी रख कर अधिकारियों को पैसे के लिए मैसेज किया है। बकौल विनीत नंदनवार दो—तीन अधिकारियों ने उनसे क्रास चैकिंग की। जिसके बाद उन्होंने सीधे दंतेवाड़ा एसपी को इसकी शिकायत की है। कलेक्टर श्री नंदनवार ने बताया कि वे इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे।
किसी डीएम के नाम पर इस तरह की वसूली का यह अपने तरह का पहला मामला है। इम्पेक्ट से चर्चा में श्री नंदनवार ने कहा कि इससे पहले हैकर ने कुछ लोगों को अमेजन गिफ्ट कार्ड के लिए मैसेज किया था। जिसके बाद अधिकारियों को मैसेज करना शुरू किया। हैकर ने पहले सामान्य तरीके से हाय लिखकर भेजा उसके बाद पैसे के लिए डिमांड की।
शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर श्री नंदनवार ने अपने मोबाइल में एक स्टेटस डालकर सभी को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी को मोबाइल पर सूचना दे दी है। एफआईआर भी दर्ज करवाएंगं।