Madhya Pradesh

बेनीसागर बांध के रेस्ट हाउस में किसानो और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

  राजनगर
 गुरुवार को बेनीसागर रेस्टहाउस बेनीसागर बांध के R.B.C. एवं L.B.C.के किसानों की बैठक का आयोजन किया गया अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष बेनीसागर बांध में पानी 19 फिट भरा हुआ है R.B.C. और L.B.C मैं सिंचाई का शासन द्वारा 3750 हेक्टेयर भूमि  पलेवा हेतु लक्ष्य रखा गया है परंतु किसनो  द्वारा मांग की गई की पलेवा के अतिरिक्त 2  पानी की खेती के लिए जरूरत है S.D.O. डी  के मिश्रा ने बताया पानी की उपलब्धता के आधार पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा नियमों द्वारा R.B.C एवं L.B.C. नहर को 13/11/2024 खोला जाएगा बांध का गेट खोलने से पहले नहर की  सफाई सुनिश्चित की गई जिससे नहरों में पानी बर्बाद ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा

इसमें मीटिंग में सिंचाई विभाग के अधिकारी S.D.O. डी के मिश्रा. उप यंत्री विनीता बनकरिया  . लोकेश अर्जरिया  अतिन कुमार खरे अमीन एवं क्षेत्र से आए किसान पूर्व अध्यक्ष  बलबीर गौतम   खजुराहो प्रदीप खंडेलवाल. कमलनयन अवस्थी अचनार एवं बद्री अवस्थी टिकरी कमलेश पाठक खरोई  पुष्पेंद्र नायक रामगोपाल नायक लकी नायक श्री राम चौबे ब
रामेश्वर अवस्थी बेनीगंज उप सरपंच एकराम अवस्थी संजू अवस्थी कल्लू पटेल धूराम पटेल मुन्ना प्रजापति इस मीटिंग में और भी क्षेत्र से आए बहुत सारे किसान मौजूद रहे

error: Content is protected !!