Friday, January 23, 2026
news update
Politics

मायावती ने केजरीवाल के इस्तीफा देने के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी बताया

लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने केजरीवाल के इस फैसले को राजनीतिक पैंतरेबाजी करार दिया है। उन्होंने कहा कि ''सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी है। मायावती ने आज यानी मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी, किन्तु उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?

इससे आगे मायावती ने लिखा, ''सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केन्द्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया। सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केन्द्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया।
    
आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम पर सहमति जताई है। यह फैसला पार्टी की विधायक दल की बैठक में लिया गया, जहां केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई। सूत्रों के मुताबिक, कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा और आतिशी 26-27 सितंबर को होने वाले विशेष विधानसभा सत्र के दौरान शपथ लेंगी। पिछले सप्ताह शराब नीति मामले में जमानत मिलने वाले केजरीवाल ने 15 सितंबर को यह घोषणा करके दिल्ली के राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी कि वह दो दिन में इस्तीफा दे देंगे। 

error: Content is protected !!