Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

इंदौर-देवास हाईवे पर भीषण जाम, कार में फंसे व्यक्ति की घबराहट से हुई मौत

देवास
इंदौर-देवास हाइवे पर पिछले कुछ दिनों से लगातार जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस जाम में इंदौर के बिजलपुर निवासी एक व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 62 वर्षीय किसान कमल पांचाल उनकी बहन की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित देवास आ रहे थे। इस दौरान कार अर्जुन बड़ौदा के पास जाम में फंस गई। जाम के दौरान उन्हें घबराहट हुई, जिसके बाद उनके पुत्र ने कार निकालने के काफी प्रयास किए, परन्तु वे नहीं निकल पाए।
करीब डेढ़ घंटे बाद वे जाम से निकलकर अपने पिता को लेकर देवास के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंदौर-देवास के बीच कई घंटे जाम लग रहा है। कई किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतारों में कई आवश्यक सेवाओं के वाहन भी फंस रहे हैं। शुक्रवार को भी इस मार्ग पर जाम में एक एम्बुलेंस काफी देर तक फंसी रही। दूसरी तरफ टोल कंपनी की ओर से कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। सड़क की जर्जर हालत और बेतरतीब निर्माण कार्य के चलते लगातार हालात बद से बदतर हो रहे हैं। जाम से निकलने के बाद लोगों को टोल पर भी लम्बे समय तक कतारों में रूकना पड़ रहा है। इस संबंध में लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं, परन्तु कोई कार्रवाई संबंधितों ने नहीं की है।

error: Content is protected !!