RaipurState News

जमशेदपुर में बोरा गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बोरा गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के बागबेड़ा थाना अंतर्गत एडल झोपड़ी बस्ती का है। बताया जा रहा है कि यहां अचानक बोरा गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते- देखते बोरा गोदाम धूं- धूं कर जल उठा। गोदाम के ठीक सामने रह रहे और बस्ती के लोगों ने बाल्टी एवं पाइप लगाकर आग को बुझाया। आग लगने की घटना की जानकारी गोदाम मालिक राजू कुमार साहू को फोन से दी।

बोरा गोदाम में आग और धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। आग बुझाने पहुंची दमकल विभाग की टीम राजू कुमार साहू के गोदाम तक नहीं पहुंच पाई क्योंकि गलियां संकीर्ण होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

 

error: Content is protected !!