Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

टीकमगढ़ में कपड़ा दुकान में भीषण आग, अंदर फंसे दो लोगों की जलकर मौत

 टीकमगढ़

 शहर में एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि अंदर फंसे दो लोगों की आग में जलकर मौत हो गई है। इन्‍हें निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शहर में अस्तोन एम्पोरियम (कपड़ा दुकान) की बिल्डिंग में यूनियन बैंक संचालित होती है। यहां आग लगी। आगजनी के बाद बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, पर वह नुकसान के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी अभी नहीं दे रहे हैं, हालांकि बैंक में काफी धुंआ भरने की बात जरूर कही गई।

पता चला है कि अस्तोन एंपोरियम संचालक मनोज जैन, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे सकुशल हैं ,जबकि उनके चाचा व चाची अभी भी अंदर फंस गए थे। आग की चपेट में आने से शोरूम संचालक के चाचा-चाची की मौत हो गई। अग्नि शमन दल आग पर पूरी तरह काबू पाने का प्रयास कर रहा है।

यह दुकान कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर भवन के सामने स्थित है। बताया जाता है कि आग दुकान में अचानक भड़की। आसपास के मकानों में भी आग फैलने का खतरा है। आग कैसे लगी अभी यह पता नहीं चल सका है। टीकमगढ़ सहित आसपास के तहसील क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया है।

 

error: Content is protected !!