National News

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चार घरों में जोरदार धमाका, टूटे खिड़कियां-दरवाजे

हावड़ा
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चार घरों में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दरवाजों को भी काफी क्षति पहुंची। बताया जा रहा है कि घरों में पटाखे बनाने के लिए रखे गए बारूद के कारण धमाका हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हावड़ा के उलबेरिया इलाके के तांतीबेरिया ग्राम के चार घरों में शनिवार देर रात विस्फोट हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक-दूसरे के आसपास स्थित इन चार घरों में बड़ी मात्रा में पटाखे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला बारूद जमा करके रखा गया था।एक घर में रखे बारूद में विस्फोट हो गया। बाकी तीन घर भी उसके चपेट में आ गए। धमाकों से घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दरवाजों को भी काफी क्षति पहुंची है। उन घरों में उस वक्त कोई नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घर व उसमें जमा करके रखा बारूद उसी का बताया जा रहा है।

आतिशबाजी से तीन लोगों की हुई थी मौत
मालूम हो कि उलबेरिया में ही गत शुक्रवार को आतिशबाजी करते वक्त घर में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बच्चे घर में आतिशबाजी कर रहे थे। उसकी चिंगारी से आग लग गई थी, जो तेजी से फैल गई। आग ने पास की एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया था। उस घटना के दो दिन बीतते न बीतते यह घटना हुई है, जिससे स्थानीय लोग आतंकित हैं।