Saturday, January 24, 2026
news update
Samaj

मंगल ग्रह जल्द ही राशि परिवर्तन करने के साथ चलेगा वक्री चाल

ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का अपना एक विशेष महत्व है. सभी ग्रह एक निश्चित समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. जिनका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग तरह से पड़ता है. इस बार पराक्रम, साहस, दृढ़ता के कारक मंगल ग्रह व्रकी होने जा रहे हैं यानी मंगल उल्टी चाल से चलने वाले हैं. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर होगा, लेकिन कुछ राशि वालों के लिए यह बहुत ही शुभ और लाभकारी सिद्ध हो सकता है. जिससे इन राशि वालों को करियर-कारोबार में बड़ी सफलता हासिल होगी. इसके अलावा निजी जीवन भी खुशियों से भर जाएगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह लकी राशियां.

मंगल कब होंगे व्रकी?
पंचांग के अनुसार, मंगल ग्रह 7 दिसंबर 2024 को सुबह 05 बजकर 01 मिनट पर कर्क राशि में वक्री होंगे. जो कि 24 फरवरी 2025, सुबह 07 बजकर 27 मिनट तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे.

इन राशि वालों को होगा लाभ
मंगल ग्रह कर्क राशि में वक्री होने जा रहे हैं. जिससे इन राशि वालों को खूब लाभ मिलने वाला है. नौकरी में बदलाव करने से लाभ होगा. नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके काम का तारीफ होगी. कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा लंबी दूरी अथवा विदेश यात्रा के योग बनेंगे और सेहत में सुधार होगा.

कन्या राशि
मंगल ग्रह का गोचर कन्या राशि वालों के लिए लाभ के अवसरों से भरा है. इस दौरान जातकों को कारोबार में तरक्की मिलेगी, जिससे आय के नए रास्ते खुलेंगे. कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है. करियर-कारोबार के लिए भी यह समय बहुत ही लाभकारी और शुभ हो सकता है. जिससे धन लाभ के योग बनेंगे. इसके अलावा लव लाइव और वैवाहिक जीवन में तालमेल और खुशियां बढे़गी.

मीन राशि
मंगल ग्रह के व्रकी होने से मीन राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसे में मीन राशि वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिल सकती है. भौतिक सुखों में भी वृद्धि होगी. वहीं सेहत भी बेहतर बनी रहेगी.

error: Content is protected !!